Advertisement

Isha Interview: ईशा तलवार ने कहा संस्कृत मन को शांत करने वाली भाषा है, इसे सीख लिया तो अभिनय करना होगा आसान

मुंबई: केरल से तमिलनाडु और राजस्थान होते हुए अभिनेत्री ईशा तलवार अब पंजाब पहुंच चुकी हैं. बता दें कि पंजाब की पृष्ठभूमि पर बनी सीरीज ‘चमक’ में वो एक संघर्षरत कलाकार की किरदार निभा रही हैं. अभिनेत्री ईशा तलवार ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उनका मानना है कि अभिनय में […]

Advertisement
Isha Interview: ईशा तलवार ने कहा संस्कृत मन को शांत करने वाली भाषा है, इसे सीख लिया तो अभिनय करना होगा आसान
  • November 23, 2023 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: केरल से तमिलनाडु और राजस्थान होते हुए अभिनेत्री ईशा तलवार अब पंजाब पहुंच चुकी हैं. बता दें कि पंजाब की पृष्ठभूमि पर बनी सीरीज ‘चमक’ में वो एक संघर्षरत कलाकार की किरदार निभा रही हैं. अभिनेत्री ईशा तलवार ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उनका मानना है कि अभिनय में भाषा की जानकारी का बहुत ही बड़ा योगदान होता है.

सीखने पर अभिनय होगा आसान

Know about Isha talwar who is know part of mirzapur 2 | साड़ी पहने  मिर्जापुर 2 में नजर आ रही ये महिला कौन? | Hindi News,

अभिनेत्री ने कहा मेरा मानना है कि जहां आप को पहुंचना है,आप पहुंच ही जाते हैं. हालांकि मुझे केरल में ही एक विज्ञापन फिल्म मिली. जिसमें उसके कैमरामैन जोमन टी जान ने मुझे मलयालम फिल्म ‘थट्टाथिन मारायथु’ के बारे में बताया है. मैंने उनके कहने पर ही उस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट भी हो गई, लेकिन मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मलयालम में मुझे इतना बड़ा अवसर मिला. बता दें कि जोमन टी जान साउथ के बहुत बड़े डायरेक्टर हैं और रोहित शेट्टी की फिल्मों के कैमरामैन भी वही रहते हैं. फिल्म ‘थट्टाथिन मारायथु’ के बाद तो साउथ की और भी कई फिल्मों में मुझे काम करने का अवसर मिला है.

सीरीज ‘चमक’ के बारे में….

इस सीरीज में मैं एक संघर्षरत आर्टिस्ट जसविंदर कौर की किरदार निभा रही हूं. जिसका स्टेज नाम जैस होता है. हालांकि जैस का ये किरदार मेरे जीवन के काफी करीब है, क्योंकि बहुत समय से जीवन में संघर्ष चल ही रहा है. बता दें कि जीवन का जो सारा संघर्ष चल रहा था, वो जसविंदर कौर के किरदार ने डाल दिया है. हालांकि वो ढोल बजाती है, गाना गाती है और चमक की दुनिया में बिलकुल ही खो जाती है.

Bollywood: ये अभिनेत्रियां निभा चुकी हैं फिल्मों में डबल रोल, पर्दे पर दोनों किरदारों से जीता दर्शकों का दिल

Advertisement