Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • DUNKI: शाहरुख और तापसी की ‘लूट पुट गया’ गाने में दिखी लव केमिस्ट्री

DUNKI: शाहरुख और तापसी की ‘लूट पुट गया’ गाने में दिखी लव केमिस्ट्री

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने इस साल अपने फैंस को लगातार ढेर सारी हिट फिल्में दी है. जल्द ही शाहरुख की एक और फिल्म ‘डंकी’ दर्शकों के बीच लाने वाले है, जिसका गाना ‘लूट पुट गया’ रिलीज़ हो गया है. बता दें कि मेकर्स ने जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. हालांकि […]

Advertisement
DUNKI: शाहरुख और तापसी की ‘लूट पुट गया’ गाने में दिखी लव केमिस्ट्री
  • November 23, 2023 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने इस साल अपने फैंस को लगातार ढेर सारी हिट फिल्में दी है. जल्द ही शाहरुख की एक और फिल्म ‘डंकी’ दर्शकों के बीच लाने वाले है, जिसका गाना ‘लूट पुट गया’ रिलीज़ हो गया है. बता दें कि मेकर्स ने जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. हालांकि इस गाने में शाहरुख और तापसी पन्नू के बीच की केमिस्ट्री को दिखाई गयी है, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.

‘डंकी ड्रॉप 2’ के ‘लुट पुट गया’

शाहरुख खान तापसी पन्नू के साथ डंकी का पहला गाना लुट पुट गया रिलीज करेंगे

हालांकि इससे पहले फिल्म का पहला वीडियो ‘डंकी ड्रॉप 1’ साझा किया गया था. जो सभी का ध्यान खींचने में पूरी तरह कामयाब रही, और दर्शको द्वारा भी काफी पसदं किया गया है. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर सामने आया है, जिसमें प्यार, दोस्ती और घर से जुड़ी पुरानी यादें भी जुड़ी हैं. बता दें कि मेकर्स द्वारा बुधवार को रिलीज हुई ‘डंकी ड्रॉप 2’ के ‘लुट पुट गया’ के साथ म्यूजिक के मज़ेदार सफर पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

फिल्म जल्द ही देगी दस्तक

फिल्म ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ मिलकर लिखी गई है. हालांकि कलाकारों में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, धर्मेंद्र और विक्की कौशल कैमियो की भूमिका में हैं. बता दें कि फिल्म का निर्माण हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है और ये फिल्म इस साल 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है.

Tiger 3 BOC Day 11: 250 करोड़ पार करने के करीब है Tiger 3, जानें 11वें दिन का कलेक्शन

Advertisement