Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger 3 BOC Day 11: 250 करोड़ पार करने के करीब है Tiger 3, जानें 11वें दिन का कलेक्शन

Tiger 3 BOC Day 11: 250 करोड़ पार करने के करीब है Tiger 3, जानें 11वें दिन का कलेक्शन

मुंबई: एक्टर्स सलमान खान और कैटरीना कैफ की दिवाली रिलीज ‘टाइगर 3’ ने शुरुआती हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाया और जमकर कमाई भी की, लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही ‘टाइगर 3’ की कमाई का ग्राफ गिरना अब शुरू हो गया है . हालांकि अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान […]

Advertisement
फिल्म 'टाइगर 3'
  • November 23, 2023 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: एक्टर्स सलमान खान और कैटरीना कैफ की दिवाली रिलीज ‘टाइगर 3’ ने शुरुआती हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाया और जमकर कमाई भी की, लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही ‘टाइगर 3’ की कमाई का ग्राफ गिरना अब शुरू हो गया है . हालांकि अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म का बुरा हाल हो रहा है. बता दें कि फिल्म चंद करोड़ कमाने के लिए भी काफी मेहनत कर रही है.

11वें दिन का कुल कलेक्शन

टाइगर 3' का बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे निकल रहा दम, 11वें दिन की कमाई पर डाले  एक नजर, tiger-3-day-box-office-collection-day-11 -salman-khan-movie-continues-to-drop-in-2nd-week

फिल्म ‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 5वीं इंस्टॉलमेंट हैं. अभिनेता सलमान खान की इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की थी. बता दें कि इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में 187. 65 करोड़ का कलेक्शन किया, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है. अब फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई करना शुरू कर दिया. हालांकि इसने सेकंड मंडे 7.35 करोड कमाए और दूसरे मंगलवार का कलेक्शन मात्र 6.7 करोड़ रुपये ही रहा. हालांकि अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. जो की सिर्फ 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, और इसका 11 दिनों का कुल कारोबार अब 249.70 करोड़ रुपये हो गया है.

फिल्म ‘टाइगर 3’ की कमाई में बेशक गिरावट आ रही है, लेकिन अब ये 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने से बस थोड़ी ही दूर रह गई है. बता दें कि सलमान खान की फिल्म गुरुवार को 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी, और इसी के साथ ‘टाइगर 3’ अब 300 करोड़ के माइल्स स्टोन पार करने की ओर बढ़ चुकी है.

Jasmine Bhasin: जैस्मिन भसीन को मिस कर रहे हैं अली गोनी , तस्वीर पोस्ट कर बयां की फीलिंग

Advertisement