नई दिल्लीः दिल्ली सरकार की प्रीमियम बसें वहीं उपलब्ध होगी, जहां से मुसाफिरों ने टिकट बुकिंग करवाई होगी। इसके लिए उसे सड़क के बस स्टाॅप तक नहीं जाना पड़ेगा। बस उसी लोकेशन पर रूकेगी जहां से एप पर टिकट बुक किया गया है। बस में यात्री को कार की तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी। अधिकारियों […]
नई दिल्लीः दिल्ली सरकार की प्रीमियम बसें वहीं उपलब्ध होगी, जहां से मुसाफिरों ने टिकट बुकिंग करवाई होगी। इसके लिए उसे सड़क के बस स्टाॅप तक नहीं जाना पड़ेगा। बस उसी लोकेशन पर रूकेगी जहां से एप पर टिकट बुक किया गया है। बस में यात्री को कार की तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी। अधिकारियों का मानना है कि रोजाना कार से दफ्तर तक जाने वाले लोग खुद ही इन बसों का इस्तेमाल करेंगे। इससे सड़कों से कारें हटेंगी, जिसका नतीजा जाम व प्रदूषण में कमी के तौर पर नजर आएगा।
उधर, योजना के गजट नोटिफिकेशन के दूसरे दिन बुधवार को परिवहन विभाग के अधिकारी इससे जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करते नजर आए। दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा। इसमें निविदा आदि से जुड़ी को पूरी करने के बाद विभाग कंपनियों को लाइसेंस देगा। साथ ही, उनकी मांग के हिसाब से रूट भी तय कर देगा। इससे आगे तयशुदा शर्तों के साथ बस चलाने का पूरा जिम्मा लाइसेंसधारक के पास होगा। एनसीआर के लिए भी हो सकती है उपयोगी : अभी फिलहाल योजना कागजों में है, जल्द इसे धरातल पर उतारने की कोशिश की जा रही है। यह योजना दिल्ली में लागू की गईं है।
द्वारका, रोहिणी, वसुंधरा एन्क्लेव, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, पंजाबी बाग, ग्रीन पार्क, हौज खास, लक्ष्मीबाई नगर, सिविल लाइंस, आईएनए, चाणक्यापुरी, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्स, बुराड़ी, करोल बाग पश्चिम विहार, महिपालपुर समेत कई क्षेत्रों में इन बसों का रूट बन सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि कंपनी सवारियों की सुविधा के मुताबिक रूट बना कर परिवहन विभाग को बताएगा। बस में कम से कम नौ सवारियों को बैठाने की सीट होंगी। योजना के तहत बस में सवारियों को कार जैसा अहसास देना है, ताकि कार से कार्यालय आने-जाने वाले लोग प्रीमियम बसों को अपना सफर वाहन बनाएं।
यह भी पढ़ें –http://Bigg Boss 17: भाईजान के बिग बॉस 17 में आएगा नया ट्विस्, शो में हो सकती है ओरी की एंट्री