Bharat Canada Relation: भारत-कनाडा के रिश्ते सुधरे, भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सर्विस की शुरू

नई दिल्ली: भारत और कनाडा (Bharat Canada Relation) के रिश्ते पटरी पर लौटते नजर आ रहे हैं। भारत ने करीब दो महीने बाद कनाडाई नागरिकों के लिए दोबारा वीजा सेवा शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई से जानकारी मिली. नेता हरदीप सिंह निज्जर विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी. 21 […]

Advertisement
Bharat Canada Relation: भारत-कनाडा के रिश्ते सुधरे, भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सर्विस की शुरू

Manisha Singh

  • November 22, 2023 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत और कनाडा (Bharat Canada Relation) के रिश्ते पटरी पर लौटते नजर आ रहे हैं। भारत ने करीब दो महीने बाद कनाडाई नागरिकों के लिए दोबारा वीजा सेवा शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई से जानकारी मिली. नेता हरदीप सिंह निज्जर विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी. 21 सितंबर को भारत ने अगले आदेश तक कनाडाई वीजा सेवा पर रोक लगा दी थी.

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के एक बयान के बाद दोनों देशों (Bharat Canada Relation) के रिश्तों में खटास आ गई थी। दरअसल, कनाडा ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी. आपको बता दें कि आज से जी-20की वर्चुअल बैठक भारत की अध्यक्षता में होने जा रही है. इससे पहले भारत के द्वारा कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा शुरू की थी.

जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल कनाडा में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कनाडाई पीएम ट्रूडो ने 18 सितंबर को नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार बताया. भारत ने पीएम ट्रूडो के बयान को ख़ारिज करते हुए कहा कि ट्रूडो का बयान राजनीति से पूरी तरह प्रेरित है. कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया था. इसके बाद भारत ने भी कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया.

सख्ती से ट्रूडो के तेवर हुए नरम

इस पूरे मामले में भारत की सख्ती के बाद कनाडाई पीएम ट्रूडो का तेवर नरम हो गया था. हालात बिगड़ते देख उन्होंने भारत से दोस्ती की अपील की. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह निज्जर हत्या मामले में भारत से सहयोग चाहते हैं. भारत (Bharat Canada Relation) के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें – Akbaruddin Owaisi: अकबरुद्दीन के भड़काऊ बयान पर असदुद्दीन की सफाई, गौरव भाटिया ने किया पलटवार

Advertisement