नई दिल्ली। गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हो गई है। गौतम गंभीर को आईपीएल 2024 के लिए शाहरुख खान की टीम केकेआर ने अपना मेंटर नियुक्त किया है। अभी तक आईपीएल में सिर्फ दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रॉफी जीती है, और दोनों बार गौतम गंभीर ही उनकी टीम के कप्तान […]
नई दिल्ली। गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हो गई है। गौतम गंभीर को आईपीएल 2024 के लिए शाहरुख खान की टीम केकेआर ने अपना मेंटर नियुक्त किया है। अभी तक आईपीएल में सिर्फ दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रॉफी जीती है, और दोनों बार गौतम गंभीर ही उनकी टीम के कप्तान थे। आईपीएल में गंभीर की सबसे सफल टीम केकेआर ही रही है। गंभीर ने इस टीम के लिए कई साल कप्तानी की थी और आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 का खिताब जीतकर कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाया था।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गंभीर ने आईपीएल 2011 से लेकर आईपीएल 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था, लेकिन आईपीएल 2018 में वह दिल्ली की टीम में वापस आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया। अब गौतम गंभीर बतौर मेंटर आईपीएल में टीम के साथ रहते हैं। आईपीएल 2022 में आई नई टीम लखनऊ सुपर जांयट्स ने अपनी शुरुआत गौतम गंभीर के साथ की थी, लेकिन ये साथ ज्यादा दिन टिका नहीं। गौतम गंभीर के मेंटरशिप में लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर थी, वहीं आईपीएल 2023 में भी लखनऊ ने अपना लीग स्टेज नंबर-3 पर ही समाप्त किया था।
गौतम गंभीर ने एक्स पर एक पोस्ट करके लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके मालिक का शुक्रिया अदा किया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक प्रेस रिलीज जारी करके यह जानकारी दी है कि, गौतम गंभीर केकेआर में ‘मेंटर’ के रूप में वापसी करेंगे और हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर केकेआर को आगे बढ़ाएंगे।