मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. बता दें कि उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हालांकि अभिनेता कार्तिक फिल्मों से अच्छी कमाई करते हैं लेकिन वो एक कार खरीदने की अपनी इच्छा पूरी नहीं कर […]
मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. बता दें कि उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हालांकि अभिनेता कार्तिक फिल्मों से अच्छी कमाई करते हैं लेकिन वो एक कार खरीदने की अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पा रहे हैं. इसका कारण ये है कि पैसे की कमी नहीं है, बता दें कि उनकी मां की रोक-टोक है. अभिनेता ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अगर वो अपने जन्मदिन पर नई कार खरीदना चाहें तो नहीं खरीद सकते है क्योंकि उनकी मां उनके पैसों का पूरा हिसाब-किताब रखती हैं और उन्हें बिल्कुल भी फिजूलखर्ची नहीं करने देती है.
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने बताया कि ”मैं अपने जन्मदिन पर कार खरीदना चाहते है, लेकिन मम्मी ने ये कहकर मना कर दिया कि पैसे नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कार शायद अगले साल या कुछ समय बाद हम लेंगे, लेकिन अभी नहीं ले सकते है, और उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां जो कहती हैं. वो उस पर विश्वास करने के अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं है, क्योंकि उन्हें ये भी नहीं पता कि कहां चेक करना है, कि उनके अकाउंट में कितने पैसे हैं और कौन-सा उनका अकाउंट है. बता दें कि अभिनेता ने आगे ये भी खुलासा किया कि पैसे खर्च करने पर लगी, ये रोक कभी-कभी कार्तिक को परेशान कर देती है. साथ ही उन्हें कभी-कभी गुस्सा भी आता है, और वो अपनी मां से कहते हैं कि आप मुझे किसी भी चीज में कुछ भी खरीदने की इजाजत नहीं देते है. हालांकि ये सिर्फ एक कार के बारे में नहीं है.
बता दें कि अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपनी मां पर बहुत गर्व है. अभिनेता कार्तिक ने कहा कि वो नहीं चाहती कि मैं खराब हो जाऊं. वो ये सोचती है कि मैं अभी भी खराब हो सकता हूं. हालांकि मैंने अपना जीवन वहां बिताया है. जहां मैंने अपनी कमाई से सिर्फ अधिक खर्च किया है. इसलिए मुझे लगता है कि वो इस विचार की आदी हो चुकी हैं और उन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है. दरअसल उनकी मां ने ये फैसला किया है कि कार्तिक को हमेशा पॉकेट मनी ही दो, ताकि वो हमेशा जमीन से जुड़े रहे.