• होम
  • राज्य
  • UP: इनामी बदमाश राशिद उर्फ गेड़ा मारा गया, STF ने झांसी में किया एनकाउंटर

UP: इनामी बदमाश राशिद उर्फ गेड़ा मारा गया, STF ने झांसी में किया एनकाउंटर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश राशिद उर्फ गेड़ा को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है. मालूम को राशिद पर कानपुर के कई थानों में हत्या, डकैती और लूट के दो दर्जन […]

(इनामी बदमाश राशिद मुठभेड़ में ढेर)
  • November 18, 2023 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश राशिद उर्फ गेड़ा को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है. मालूम को राशिद पर कानपुर के कई थानों में हत्या, डकैती और लूट के दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. एसटीएफ काफी लंबे वक्त से इस इनामी बदमाश के पीछे लगी हुई थी.