नई दिल्ली. पटना साहिब से बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में मोदी के द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा सिर्फ एक चुनावी हथकंडा था.
शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि राज्य में बीजेपी ने जितनी भी सीटें जीती हैं उसका श्रेय मोदी को जाता है लेकिन लालू प्रसाद पर उनके हमले से इसका उलटा असर हुआ है. बिहार में चुनाव प्रचार से दूर रहने के बाद से पार्टी से नाराज चल रहे सिन्हा ने कहा कि मोदी के आक्रामक प्रचार अभियान की वजह से ही बीजेपी ने 53 सीटें जीती है.
उन्होंने कहा कि मोदी को बिहार में पार्टी नेतृत्व ने जमीनी हकीकतों के बारे में अंधेरे में रखा. चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी बाहरी लोगों पर रहीं. जनता ने इसे गंभीरता से लिया और बीजेपी को हरा दिया.
सिन्हा ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार, लालू यादव और कांग्रेस का महागठबंधन बना, उसी दिन महागठबंधन आधा चुनाव जीत गया था. उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद और ‘जंगल राज’ पर निशाना साधना भी बिहार की जनता को रास नहीं आया.