Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • APEC Summit: बाइडन ने भारत के साथ संबंध को लेकर कही बड़ी बात, सेमीकंडक्टर सप्लाई को लेकर भी दिया बयान

APEC Summit: बाइडन ने भारत के साथ संबंध को लेकर कही बड़ी बात, सेमीकंडक्टर सप्लाई को लेकर भी दिया बयान

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को भारत सहित प्रमुख देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर देने के साथ सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता का खुलासा किया है। बाइडन ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के साथ […]

Advertisement
APEC Summit: बाइडन ने भारत के साथ संबंध को लेकर कही बड़ी बात, सेमीकंडक्टर सप्लाई को लेकर भी दिया बयान
  • November 17, 2023 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को भारत सहित प्रमुख देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर देने के साथ सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता का खुलासा किया है। बाइडन ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के साथ मिलकर काम करने के महत्व का भी जिक्र किया है।

बाइडन ने एपीईसी सम्मेलन के दौरान कही ये बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एपीईसी सीईओ शिखर सम्मेलन में कहा कि जैसा कि मैंने वियतनाम की यात्रा पर पहले कहा था, हमारे सहयोगी देशों की साझेदारी में ऐतिहासिक नए चरण को चिह्नित करने के लिए हम भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के साथ सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए बाध्य हैं। हमने प्रौद्योगिकियों और मानकों को आकार देने के लिए नई पहल शुरू की है, जो भविष्य को परिवर्तित कर देगा।

पीयूष गोयल ने कई सीईओ से की मुलाकात

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को सिलिकॉन वैली में माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा और यूट्यूब के सीईओ नील मोहन के साथ कई टेक दिग्गजों व कंपनियों के प्रतिनिधियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने भारत में सकारात्मक कारोबारी माहौल और निवेश के आकर्षक अवसरों को लेकर भी चर्चा की। गोयल ने भारत के युवा और गतिशील प्रतिभा पूल की वजह से बनने वाले निवेश के अवसरों देखते हुए कहा कि युवा प्रतिभा, जीवंत व्यापार की वजह से भारत दुनिया का सबसे आकर्षक निवेश स्थल बना है।

मजबूत होगी भारत-अमेरिका आर्थिक साझेदारी

गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक तालमेल मजबूत करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सैन फ्रांसिस्को चैप्टर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के साथ एक मिटिंग की। गोयल ने इस बात पर भी जोर डाला कि कैसे सीए बिरादरी अपने कौशल के साथ भारत-अमेरिका आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने में योगदान दे सकती है।

Advertisement