Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • World cup: टूट गया प्रोटियाज् का सपना, फाइनल में भारत के सामने होगा ऑस्ट्रेलिया

World cup: टूट गया प्रोटियाज् का सपना, फाइनल में भारत के सामने होगा ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्लीः विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। यह मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन में खेला जा रहा था। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 212 रन बनाए थे। जवाब में […]

Advertisement
World cup: टूट गया प्रोटियाज् का सपना, फाइनल में भारत के सामने होगा ऑस्ट्रेलिया
  • November 16, 2023 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। यह मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन में खेला जा रहा था। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 212 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम पांचवी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन एक बार फिर फाइनल में नहीं पहुंच पाई।

प्रोटियाज् की कमजोर बल्लेबाजी

सेमीफाइनल में जाने का सपना लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टूर्नामेंट में तीन-तीन शतक लगाने वाले क्विंटन डी कॉक 3 रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान टेंम्बा वावूमा 0 रन पर लौट गए। इसके अलावा ऐ़डेन मारक्रम भी कुछ नहीं कर सके और 10 रन बनाकर चलते बने। टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरीच क्लासेन 47 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेलते हुए 101 रन बनाए। जिसके दम अफ्रीकी टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर पाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्ट्रार्क ने 3 विकेट लिए और जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट लिए।

कंगारुओं के भी छूटे पसीने

ऑस्ट्रेलियाई भले ही रनों का पीछा कर फाइनल में जगह बना ली है लेकिन टीम को साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने पसीने छूड़ा दिए थे। टूर्नामेंट में बल्ले से रन बरसाने वाले डेविड वॉर्नर इस मैच मे 29 रन बनाकर चलते बने और ट्रेविस हेड ने 62 रन बनाए। इसके अलावा स्टिव स्मिथ ने 30 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए मिचेल स्ट्रार्क और कप्तान पैट कमिंस ने क्रमशः नावाद 16 और 14 रन बना टीम को जीत दिला दी। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएटजे और तबरेज शम्शी ने 2-2 विकेट लिए। अब ऑस्ट्रेलिया का सामना भारतीय टीम से फाइनल में होगा। यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement