Advertisement

World Cup Final 2023: पीएम मोदी देखने जा सकते हैं क्र‍िकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच

नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर गई है. गुरुवार (16 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के […]

Advertisement
World Cup Final 2023: पीएम मोदी देखने जा सकते हैं क्र‍िकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच
  • November 16, 2023 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर गई है. गुरुवार (16 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है.

फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, इस मैदान की पिच पर भारत के साथ फाइनल मैच खेलने वाली टीम का मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद जा सकते हैं.

इस बीच वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. शीर्ष चार में से दो टीमों भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल हो चुका है. अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं. इनमें से जीतने वाली टीम का भारत के साथ फाइनल मुकाबला होगा. इन शीर्ष दो टीमों के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के बाद ही विश्व चैंपियन का फैसला होगा.

क्रिकेट फैंस के पास महाकुंभ देखने का आखिरी मौका

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने फाइनल मैच के लिए टिकटों की लाइव बुकिंग भी शुरू कर दी है. क्रिकेट के महाकुंभ का महामुकाबला देखने का क्रिकेट प्रेमियों के पास आखिरी अवसर है.

अहमदाबाद स्टेडियम में कितनी है दर्शक क्षमता

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की क्षमता 1.32 लाख दर्शकों की है. फाइनल मैच से पहले भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में यह मैदान दर्शकों से पूरी तरफ खचाखच भरा हुआ था. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया।

पीएम ने सेमीफाइनल में टीम को दी जीत की बधाई

पीएम मोदी ने भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर गई है. टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज का सेमीफाइनल मैच बेहद खास है. खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. शमी की गेंदबाजी को लेकर पीएम मोदी ने लिखा, ‘जिस तरह से शमी ने इस खेल और पूरे टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजी की है. क्रिकेट प्रेमी उन्हें पीढ़ियों तक याद रखेंगे. शानदार खेल शमी.

Advertisement