लक्सर. पेरिस हमले के बाद भारत के अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ भ्रमित लोग इस्लाम के वास्तिवक संदेश- दया, एकता और शांति को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. नकवी ने मिस्र में इस्लामिक मामलों की 25वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में यह बात कही.
इस सम्मेलन में 42 देशों के इमामों, धार्मिक नेताओं और विद्वानों ने शिरकत की. नकवी ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ मानवता इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन हैं. इस्लाम में हत्या की सख्त मनाही है. इस्लाम में पैगंबर ने चेतावनी दी है कि जो किसी की हत्या करता है वह जन्नत नहीं जाएगा.
बता दें कि पेरिस में हुए सीरियल ब्लास्ट में लगभग 160 लोगों के मारे जाने की खबर है. एक ही साल में फ़्रांस में यह चौथा बड़ा आतंकी हमला है. आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है.