नई दिल्ली: बुघवार (15 नवंबर) की शाम नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास एक चलती स्लीपर बस में आग (Noida Bus Fire) लग गई। बस में करीब 20 सवारी थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बस से उतार लिया गया। यात्रियों के उतरने के बाद बस धू-धूकर जलती दिखाई दी। यूपी में आज […]
नई दिल्ली: बुघवार (15 नवंबर) की शाम नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास एक चलती स्लीपर बस में आग (Noida Bus Fire) लग गई। बस में करीब 20 सवारी थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बस से उतार लिया गया। यात्रियों के उतरने के बाद बस धू-धूकर जलती दिखाई दी।
यूपी में आज के दिन यह दूसरा ऐसा हादसा रहा। इसके पहले आज दोपहर में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी एक चलती बस में अचानक आग लग गयी। राहत की बात ये रही कि इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई।
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP: Fire broke out in a bus going from Delhi to Bihar near Zero Point in Greater Noida. Fire has been brought under control.
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/aZ9NJHkQZb
— ANI (@ANI) November 15, 2023
गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही डबल डेकर बस नोएडा से ग्रेटर नोएडा आगरा एक्सप्रेसवे पर (Noida Bus Fire) करीब 100 मीटर ऊपर आग लग गई है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद है। परी चौक के पास हुए इस हादसे की जांच शुरु हो गई है और इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। हादसे का वीडियो देखकर यह पता चल रहा है कि हादसा किताना भयावह था।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: राजस्थान में लगातार तीसरी बार 200 में से 199 सीटों पर होगा मतदान, कायम रहा रिवाज
बता दें कि हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। दमकल की गाड़ियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।