Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • World cup:सेमीफाइनल मैच में विराट का 50वां शतक, न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य

World cup:सेमीफाइनल मैच में विराट का 50वां शतक, न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य

मुंबईः भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफानल मैच मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से दोनों ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेजतर्रार शुरुआत की […]

Advertisement
World cup:सेमीफाइनल मैच में विराट का 50वां शतक, न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य
  • November 15, 2023 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबईः भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफानल मैच मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से दोनों ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेजतर्रार शुरुआत की लेकिन रोहित 47 रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं शुभमन गिल को क्रैम्प के चलते 79 रन पर मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाकर, सचिन तेंदुलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक है।

भारत ने बनाए 397 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 397 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए तेजतर्रार 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल को 79 रन के स्कोर पर क्रैम्प आने के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा। जिसके बाद विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए। इस शतक के बदौलत विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को वनडे में शतकों के मामलें पीछे छोड़ दिया है। वनडें में विराट के अब 50 शतक है। वहीं सचिन तेंदुलकर के 49 शतक है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 105 रनों की शतकीय पारी खेली। टूर्मामेंट में उनका दूसरा शतक है।

केएल राहुल का भी बल्ला चला

टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी नाबाद 39 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 1 रन बनाए। अगर बात करे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तो। टीम साउदी ने 10 ओवर में 100 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 86 रन देकर 1 विकेट लिए।

Advertisement