Advertisement

Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण हादसा, ढलान से नीचे खाई में बस गिरने से 25 की मौत; कई घायल

नई दिल्ली। देश के पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में एक भीषण हादसा हुआ है। किश्तवाड़ से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी एक बस सड़क से उतर गई और डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास एक खड़ी ढलान से करीब 250 मीटर नीचे गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के मौत की […]

Advertisement
Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण हादसा, ढलान से नीचे खाई में बस गिरने से 25 की मौत; कई घायल
  • November 15, 2023 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। देश के पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में एक भीषण हादसा हुआ है। किश्तवाड़ से जम्मू जा रही यात्रियों से भरी एक बस सड़क से उतर गई और डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास एक खड़ी ढलान से करीब 250 मीटर नीचे गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। अभी तक 25 शव बरामद किए जा चुके हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी

पुलिस और बचाव दल समेत स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान करने और नुकसान का आंकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक यात्री बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर लगभग 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई और इस दुर्घटना में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया

घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की है। उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्य से 5 लोगों की मौत हो गई। घायलों को जरूरत के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में रेफर किया जा रहा है।

Advertisement