Advertisement

Britain: पूर्व PM डेविड कैमरॉन बने विदेश मंत्री, ब्रेवरमैन की जगह जेम्स क्लेवर्ली को मिला गृह मंत्रालय

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया. उनकी जगह अब जेम्स क्लेवर्ली को गृह मंत्रालय दिया गया है. क्लेवर्ली अब तक विदेश मंत्रालय संभाल रहे थे. पीएम सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन को विदेश मंत्री बनाया है. बताया जा रहा है कि सुनक […]

Advertisement
Britain: पूर्व PM डेविड कैमरॉन बने विदेश मंत्री, ब्रेवरमैन की जगह जेम्स क्लेवर्ली को मिला गृह मंत्रालय
  • November 13, 2023 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया. उनकी जगह अब जेम्स क्लेवर्ली को गृह मंत्रालय दिया गया है. क्लेवर्ली अब तक विदेश मंत्रालय संभाल रहे थे. पीएम सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन को विदेश मंत्री बनाया है. बताया जा रहा है कि सुनक कैबिनेट में अभी और भी बदलाव होंगे.

ब्रेवरमैन ने दिए थे विवादित बयान

बता दें कि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने हाल ही में कई ऐसे विवादित बयान दिए थे, जिससे सुनक सरकार की काफी फजीहत हुई थी. सत्ताधारी पार्टी के अंदर से ही ऐसी मांग उठ रही थी कि सुएला ब्रेवरमैन की बयानबाजी ब्रिटेन की मिडिल ईस्ट नीति के खिलाफ है और वो अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का प्रयास कर रही हैं.

पुलिस पर ही फोड़ दिया था ठीकरा

मालूम हो कि इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में मारे जा रहे बेगुनाहों को लेकर ब्रिटेन में काफी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. राजधानी लंदन में इसे लेकर फिलिस्तीन और इजरायल के समर्थकों के बीच भिड़ंत भी हो चुकी है. देश में कानून व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी सुएला ब्रेवरमैन के हाथ में थी, लेकिन उन्होंने बेहतर मैनेजमेंट स्किल्स दिखाने की जगह पर अव्यवस्था का सारा ठीकरा पुलिस पर ही फोड़ दिया.

कैबिनेट के मंत्रियों ने मांगा था जवाब

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था. जिसे लेकर सुनक कैबिनेट के कई मंत्रियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने सुएला ब्रेवरमैन से जवाब मांगा तो तत्कालीन गृह मंत्री ने इसे पुलिस की ही नाकामी बता दिया था.

ब्रिटेन में बढ़ा रही हैं कम्युनिटी टेंशन

पुलिस पर हमले को लेकर ब्रिटेन के आर्म्ड फोर्सेस मिनिस्टर जेम्स हेपे ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि गृह मंत्री अखबारों में आर्टिकल लिख रही हैं और अपनी ही पुलिस को निशाना बना रही हैं. उनके बयानों की वजह से देश के कई हिस्सों में हिंसक झड़पें हो रही हैं, जिसकी वजह से कम्युनिटी टेंशन बढ़ रही हैं.

Advertisement