Advertisement

ऋषि सुनक ने गृह मंत्री ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त, फिलिस्तीन प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी बरतने का था आरोप

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक नरम होने का आरोप लगाया था। सरकार ने बताया कि ब्रेवरमैन ने सोमवार को कैबिनेट फेरबदल के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, […]

Advertisement
ऋषि सुनक ने गृह मंत्री ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त, फिलिस्तीन प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी बरतने का था आरोप
  • November 13, 2023 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक नरम होने का आरोप लगाया था। सरकार ने बताया कि ब्रेवरमैन ने सोमवार को कैबिनेट फेरबदल के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक पर ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने का दबाव बढ़ रहा था।

क्या है मामला?

बता दें कि ब्रेवरमैनने इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद लंदन में होने वाले प्रदर्शनों से सख्ती के साथ नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मेट्रोपालिटन सिटी पुलिस पर निशाना साधा था। ब्रेवरमैन का कहना है कि लंदन का पुलिस बल फिलिस्तीनी समर्थक भीड़ द्वारा कानून के उल्लंघन की अनदेखी कर रहा था। उन्होंने गाजा में संघर्ष विराम का आह्वान करने वाले प्रदर्शनकारियों को नफरत फैलाने वाले कहा था। उनके इसी बयान के बाद विपक्षी पार्टी के साथ ही उनकी पार्टी के भी लोग उनको हटाए जाने की मांग कर रहे थे।

क्या बोली सरकार?

ब्रेवरमैन के बयान पर डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा था कि उन्हें ब्रेवरमैन पर पूरा भरोसा है, लेकिन वे इस मामले की जांच कर रहे हैं कि द टाइम्स में एक ओपिनियन लेख में उनकी टिप्पणियाँ पीएम सुनक की सहमति के बिना कैसे प्रकाशित की गईं। इसके साथ ही पीएम सुनक के एक प्रवक्ता ने कहा था कि ओपिनियन लेख, प्रधानमंत्री के विचारों से मेल नहीं खाते हैं।

Advertisement