Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: नालंदा में एक व्यक्ति ने खाली पिस्टल समझकर दोस्त को मारी गोली, हुई मौत

बिहार: नालंदा में एक व्यक्ति ने खाली पिस्टल समझकर दोस्त को मारी गोली, हुई मौत

पटना: बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के अफजल बिगहा गांव में रविवार की रात एक व्यक्ति को घर से बुलाकर पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में पूरी तरह से तनाव का माहौल हो गया है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में […]

Advertisement
Bihar News
  • November 13, 2023 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के अफजल बिगहा गांव में रविवार की रात एक व्यक्ति को घर से बुलाकर पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में पूरी तरह से तनाव का माहौल हो गया है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है. ट्रक खलासी चंदन और गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी दोनों एक ट्रक पर रहते थे. गोली लगने के बाद परिवार वालों ने गंभीर स्थिति में घायल चंदन को पटना ले गए लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

घटना को अंजाम देने वाले चालक फरार

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिवाली के मौके पर मजाक-मजाक में ट्रक चालक ने खाली पिस्टल समझकर उपचालक की तरफ गोली चला दी. इस पिस्टल में दो गोली लोडेड था और चालक शराब के नशे में धुत था. चालक और उपचालक दोनों में दोस्ती थी और एक साथ दोनों अपने गांव आए थे. गोली मारकर हत्या करने वाले की पहचान राकेश बिंद के रूप में हुई है. फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाले चालक फरार है।

मौत के बाद परिवार वालों ने पुलिस को दी जानकारी

इस संबंध में चंडी थाना के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना की खबर सुबह मिली थी. इस बात की जानकारी मिलते ही गांव में पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement