Advertisement

बिहार: रोहतास में पुलिस की गाड़ी पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

पटना: बिहार के रोहतास में पुलिस पर ताबड़तोड़ हमला का खबर सामने आया है. पहले तो लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में झगड़े की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में डॉयल 112 पर तैनात एक दरोगा का […]

Advertisement
बिहार: रोहतास में पुलिस की गाड़ी पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
  • November 13, 2023 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बिहार के रोहतास में पुलिस पर ताबड़तोड़ हमला का खबर सामने आया है. पहले तो लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में झगड़े की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में डॉयल 112 पर तैनात एक दरोगा का सिर फूट गया है, जबकि बाकी पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई. इस घटना की जानकारी के बाद अब हरकत में आई जिले की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश तेज कर दी है।

सागर मोहल्ले का है यह मामला

यह मामला रोहतास जिले के सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ले का है. पुलिस के अनुसार डॉयल 112 पर जानकारी मिली थी कि यहां दो पक्षों के बीच आपस में मारपीट हो रही है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और इस दौरान दोनों पक्षों को थाने चलने को कहा. इसी बात को लेकर पुलिस पर एक पक्ष के लोग भड़क गए और पुलिस पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया. इस घटना में डॉयल 112 पर तैनात दरोगा अनित का सिर फूट गया है और सासाराम के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

इसके अलावा हमलावारों ने बाकी पुलिसकर्मियों से भी मारपीट करते हुए पुलिस गाड़ी को तोड़फोड़ की है. इस घटना में घायल दरोगा अनित सहरसा जिले के रहने वाले हैं. आरोप यह भी है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने पुलिस कर्मियों के पास से मोबाइल फोन आदि भी छीन लिया है. फिलहाल इस बात की जानकारी मिलने पर हमलावरों की धरपकड़ के लिए अलग अलग टीमों का गठन करने के साथ मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement