Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड: सुरंग के मलबे में फंसे सभी 40 मजदूर को पाइप से पहुंचाया जा रहा ऑक्सीजन

उत्तराखंड: सुरंग के मलबे में फंसे सभी 40 मजदूर को पाइप से पहुंचाया जा रहा ऑक्सीजन

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार को ढहने के बाद अंदर फंसे करीब 40 मजदूर फिलहाल सुरक्षित है. इन सभी को बचाने के लिए पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन और खाने के सामान की सप्लाई की जा रही है. इस मामल में उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर […]

Advertisement
उत्तराखंड: सुरंग के मलबे में फंसे सभी 40 मजदूर को पाइप से पहुंचाया जा रहा ऑक्सीजन
  • November 13, 2023 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार को ढहने के बाद अंदर फंसे करीब 40 मजदूर फिलहाल सुरक्षित है. इन सभी को बचाने के लिए पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन और खाने के सामान की सप्लाई की जा रही है. इस मामल में उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे सभी 40 लोग सुरक्षित हैं, हमने उन्हें ऑक्सीजन वगैरह उपलब्ध कराया है।

बगल से बना रहे हैं अपना रास्ता

इसके साथ ही प्रशांत कुमार ने बताया कि कल हमने सुरंग के अंदर फंसे लोगों के साथ संचार स्थापित किया और सुरंग के अंदर हम लगभग 15 मीटर तक गए हैं. फिलहाल अभी 35 मीटर तय करना बाकी है. सुरंग के अंदर फंसे लोगों से संचार स्थापित की जा चुकी है और वह फिलहाल सुरक्षित हैं. हमने ऑक्सीजन वगैरह उपलब्ध कराया है और सुरंग में प्रवेश करने के लिए हम बगल से अपना रास्ता बना रहे हैं।

ट्यूब के जरिए भेजा जा रहा है ऑक्सीजन

इस संबंध में राज्य आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी दुर्गेश राठौड़ी ने बताया कि सुरंग के अंदर 40 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं. सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए पाइप के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. राठौड़ी ने आगे कहा कि फंसे हुए मजदूरों को एक ट्यूब के जरिए ऑक्सीजन भेजा जा रहा है. फंसे हुए मजदूरों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement