Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आगरा: गेस्ट हाउस में महिला कर्मचारी को जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप, पांच गिरफ्तार

आगरा: गेस्ट हाउस में महिला कर्मचारी को जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप, पांच गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज में शनिवार रात को एक गेस्ट हाउस के कमरे में महिला कर्मचारी को शराब पिलाकर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता इसी गेस्ट हाउस में कर्मचारी है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपियों […]

Advertisement
आगरा: गेस्ट हाउस में महिला कर्मचारी को जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप, पांच गिरफ्तार
  • November 13, 2023 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज में शनिवार रात को एक गेस्ट हाउस के कमरे में महिला कर्मचारी को शराब पिलाकर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता इसी गेस्ट हाउस में कर्मचारी है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।

बसई पुलिस चौकी के प्रभारी ने क्या कहा?

इस संबंध में बसई पुलिस चौकी के प्रभारी मोहित शर्मा ने बताया कि पीड़िता महिला कर्मचारी की उम्र करीब 25 वर्ष है. वहीं पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका एक आपत्तिजनक वीडियो पहले बनाया गया था और उसी आपत्तिजनक वीडियो लेकर उसे ब्लैकमेल किया गया। मोहित शर्मा ने बताया कि शराब पीने के लिए भी युवती को मजबूर किया गया और कांच की बोतल उसके सिर पर मारी गई. उन्होंने आगे बताया कि सहायता के लिए चिल्ला रही पीड़िता का एक वीडियो भी सामने आया है।

सहायक पुलिस आयुक्त ने क्या कहा?

इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेंद्र राठौर सहित उसके दोस्तों देव किशोर, मनीष कुमार और रवि राठौर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी ताजगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं. अर्चना सिंह ने बताया कि युवती से पूछताछ के बाद गेस्ट हाउस को बंद करा दिया गया है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement