Advertisement

WHATSAPP: अगर आप भी व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज ढूंढने में परेशान होते हैं, तो यह नया फीचर कमाल का है

नई दिल्ली: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर लाने की तैयारी में है. इसकी मदद से पुराने मैसेज ढूंढना बेहद आसान हो जाएगा। अभी तक हम व्हाट्सएप के पुराने मैसेज को टेक्स्ट के जरिए ढूंढ सकते हैं। अगर आपको कोई कीवर्ड नहीं पता तो मैसेज सर्च करना काफी मुश्किल हो जाता है. हालाँकि, […]

Advertisement
WHATSAPP: अगर आप भी व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज ढूंढने में परेशान होते हैं, तो यह नया फीचर कमाल का है
  • November 11, 2023 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर लाने की तैयारी में है. इसकी मदद से पुराने मैसेज ढूंढना बेहद आसान हो जाएगा। अभी तक हम व्हाट्सएप के पुराने मैसेज को टेक्स्ट के जरिए ढूंढ सकते हैं। अगर आपको कोई कीवर्ड नहीं पता तो मैसेज सर्च करना काफी मुश्किल हो जाता है. हालाँकि, नए फीचर के आने के बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि मेटा ने इसका समाधान ढूंढ लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए फीचर से पुराने मैसेज को तारीख के हिसाब से देखा जा सकेगा।

अगर आपको ध्यान है कि व्हाट्सएप पर पुराना मैसेज कब भेजा गया था तो नया फीचर उस मैसेज को ढूंढने में मदद करेगा. यह फीचर वीडियो और वॉयस नोट्स जैसे मैसेज सर्च करने में सबसे ज्यादा मददगार होगा। अगर ऐसे मैसेज में कोई टेक्स्ट न हो तो उसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है. यह फीचर व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर मिलेगा।

नया फीचर वॉट्सऐप वेब के बीटा वर्जन पर

व्हाट्सएप के नए अपडेट और फीचर्स पर नज़र रखने वाले पोर्टल डब्लूएबेटलइन्फो के मुताबिक, व्हाट्सएप वेब के 2.2348.50 बीटा वर्जन में एक कैलेंडर आइकन जोड़ा गया है। इसमें मैसेज सर्च करने की सुविधा होगी. फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल केवल चुनिंदा यूजर्स ही कर सकते हैं। बाकी यूजर्स के लिए इसे रिलीज करने में थोड़ा समय लगेगा.

कैलेंडर के साथ काम करेगा यह फीचर

व्हाट्सएप ट्रैकिंग पोर्टल के अनुसार, डेट से सर्च करने वाली सुविधा लोगों को व्हाट्सएप वेब पर पुराने संदेश ढूंढने में मदद करेगी। आप संदेश भेजे जाने या प्राप्त होने की तारीख का उपयोग करके पुराने संदेशों को देख पाएंगे। नए आइकन पर क्लिक करते ही एक कैलेंडर खुल जाएगा. इसमें आपको तारीख चयन करने का विकल्प मिलेगा. इस तरह आप उस दिन के मैसेज को आसानी से ढूंढ पाएंगे।

वॉट्सऐप का वेरिफिकेशन ईमेल से होगा

वॉट्सऐप आईओएस और एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए एक और नए फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रहा है। इसका नाम है ईमेल वेरिफिकेशन. इसके जरिए यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर अपना ईमेल एड्रेस भी वेरिफाई कर पाएंगे। कंपनी ने फोन नंबर के अलावा ईमेल के रूप में एक अलग विकल्प दिया है। फिलहाल में फ़ोन नंबर भी डिफ़ॉल्ट सत्यापन का विकल्प बना रहेगा.

यह भी पढ़ें :Whatsapp : क्यों हो रहे सबके वॉट्स्ऐप नंबर ब्लॉक, कैसे बचा सकते हैं अपना नंबर ?

Advertisement