Advertisement

Election: ओवैसी का बीजेपी पर तंज, मेरी फोटो लगाकर……..

नई दिल्लीः तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे- जैसे नजदिक आ रही है, वैसे- वैसे चुनाव प्रचार भी तेज हो गए है। वहीं एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुट गए है। ओवैसी हमेशा अपने बयानों को लेकर खबरों में रहते है। एक बार फिर से ओवैसी ने भाजपा पर […]

Advertisement
Election: ओवैसी का बीजेपी पर तंज, मेरी फोटो लगाकर……..
  • November 11, 2023 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे- जैसे नजदिक आ रही है, वैसे- वैसे चुनाव प्रचार भी तेज हो गए है। वहीं एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुट गए है। ओवैसी हमेशा अपने बयानों को लेकर खबरों में रहते है। एक बार फिर से ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधा है। तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि क्या मैं सबका भाई जान हूं ? किसी ने मुझे कहा कि बीजेपी वालों ने मेरी फोटो में मुझे काजी बना दिया है। फोटो में दिखाया जा रहा है कि मैं कांग्रेस और टीआरएस की शादी करा रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद परेशान हूं लेकिन फोटो मेरी लगा दिए और मुझे काजी बना दिए।

ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे मालूम हुआ है कि तेलंगाना में अब मोदी की फोटो बीजेपी के लिए काम नहीं कर रही है। ओवैसी की फोटो लगाएंगे तो कुछ फायदा होगा। जब मोदी की फोटो काम नहीं आई तो तुम मेरी फोटो लगाने लगे। हम तुम्हारे दुल्हे भाई है। आगे ओवैसी ने कहा कि अरे इस उम्र में कॉर्ड पर मेरा फोटो डालते हो। जिसकी शादी नहीं हुई, जिसके घर में कोई नहीं। उनका कुछ करों बीजेपी वालों

चनाव प्रचार में आई तेजी

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। वहीं राज्य में टीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। तीनों दलों के नेता एक-दूसरे के विरुद्ध बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। इसी बीच एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए जनसभा में तंज कसा है। वहीं बीजेपी भी तेलंगाना में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी गई है। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना 03 दिसंबर को होगी। इससे पहले चुनाव अभियान में कोई भी दल किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहते।

Advertisement