Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina-Vicky: कटरीना और विक्की ने लूटी अमृतपाल की पार्टी की महफिल, दिखे शानदार अंदाज में

Katrina-Vicky: कटरीना और विक्की ने लूटी अमृतपाल की पार्टी की महफिल, दिखे शानदार अंदाज में

मुंबई: देशभर में दिवाली की खुशिया छाई हुई है. बता दें कि 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाने वाले है. हालांकि ऐसे में फिल्म दुनिया में भी दिवाली पार्टी और जश्न का सिलसिला अभी जारी है. दरअसल मनीष मल्होत्रा, रमेश तौरानी और सारा अली खान के बाद निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने दिवाली […]

Advertisement
Katrina-Vicky:
  • November 11, 2023 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: देशभर में दिवाली की खुशिया छाई हुई है. बता दें कि 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाने वाले है. हालांकि ऐसे में फिल्म दुनिया में भी दिवाली पार्टी और जश्न का सिलसिला अभी जारी है. दरअसल मनीष मल्होत्रा, रमेश तौरानी और सारा अली खान के बाद निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने दिवाली पार्टी रखी थी. बता दें कि इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए थे.

कपल ने किया सभी का अभिवादन

Vicky Kaushal and Katrina Kaif step out of a Diwali party together and get  rumour mills spinning

निर्देशक अमृतपाल सिंह ने शुक्रवार की रात अपने घर पर दीपावली की पार्टी की रखी थी. हालांकि इस दौरान तमाम सितारे पार्टी में सिरकत में पहुंचे. दरअसल सितारों से सजी इस बॉलीवुड की शाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. साथ ही दिवाली पार्टी में कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी शामिल हुए थे. इसी बीच दोनों सितारे बेहद खूबसूरत लग रहे थे. बता दें कि अमृतपाल की दिवाली पार्टी में पहुंचते ही कपल ने पैप्स को देखकर हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन भी किया है, और हल्की से मुस्कान भी बिखेरी.

अभिनेता विक्की कौशल पार्टी में गहरे नीले रंग के कुर्ते में नजर आए है, और अभिनेत्री कटरीना कैफ चमकीली साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थी. दरअसल सोशल मीडिया पर कपल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. हालांकि कपल के पार्टी में शामिल होते ही सभी की निगाहें उनपर टिक गई थी, और फैंस सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Madhu Chopra: प्रियंका-निक की शादी पर बोलीं मधु चोपड़ा, बताया क्या थी आशंका?


Advertisement