नई दिल्लीः बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब धूम धड़ाका होते देखने को मिलता है। दिवाली से पहले ही घर वालों के बीच बातों के ढेर सारे पटाखे फूटे हैं। वहीं, दिवाली के दिन सलमान खान गुस्से में नजर आएंगे। वीकेंड का वार में कुछ कंटेस्टेंट्स की सलमान क्लास लगाते देखे जाएंगे। बिग […]
नई दिल्लीः बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब धूम धड़ाका होते देखने को मिलता है। दिवाली से पहले ही घर वालों के बीच बातों के ढेर सारे पटाखे फूटे हैं। वहीं, दिवाली के दिन सलमान खान गुस्से में नजर आएंगे। वीकेंड का वार में कुछ कंटेस्टेंट्स की सलमान क्लास लगाते देखे जाएंगे।
फैंस को सिर्फ सलमान का गुस्सा ही देखने को नहीं मिलेगा। इस दिवाली बिग बॉस के घर में कटरीना कैफ, कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एंट्री लेने वाले हैं। भारती हमेशा की तरह इस बार भी अपनी कॉमेडी से सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट करेंगी। जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ऐश्वर्या शर्मा पर उनके बिहेवियर को लेकर भड़ास निकालते हैं। वह कहते हैं, “आप नील को उस मुकाम पर लेकर जाना चाह रही हो कि वह चिल्ला दें। जो अपमान आप नील का करती हैं, वह सही नहीं है। यह डिजास्टर का वन एंड ओनली फार्मूला है।” सलमान की बातें सुन ऐश्वर्या के चेहरे पर 12 बज जाते हैं।
इसके बाद बारी आती है मनारा चोपड़ा की। सलमान, मनारा से कहते हैं, “मौसम विभाग की भविष्यवाणी आई है कि सैलाब आने वाला है। तो हमारे कुछ बोलने से पहले सैलाब बहा दो। मुद्दा हमारा नहीं है, मुद्दा आपका है।” सलमान खान की डांट के बाद घर में मस्ती वाला माहौल भी देखने को मिलेगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि कटरीना कैफ स्टेज पर आती हैं। वह सलमान खान के साथ लेकर प्रभु का नाम पर शानदार डांस करती हैं। उनके साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी शो में अपनी कॉमेडी का तड़का लगते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें – http://Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामलें की एफआईआर दर्ज, एसआईटी गठित