नई दिल्ली: धनतेरस की सही तिथि को लेकर इस बार किसी तरह की कोई कंफ्यूजन नहीं है. पंचांगों के मुताबिक आज यानी 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी है। पीएम मोदी ने दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर […]
नई दिल्ली: धनतेरस की सही तिथि को लेकर इस बार किसी तरह की कोई कंफ्यूजन नहीं है. पंचांगों के मुताबिक आज यानी 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर एक पोस्ट किया है, उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि देश में मेरे परिवार के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रतीक धनतेरस के शुभ त्योहार की बहुत-बहुत बधाई. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से आप सभी सदैव स्वस्थ, समृद्ध और प्रसन्न रहें, ताकि विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे।
धनतेरस पूजन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 47 मिनट से 7 बजकर 43 मिनट तक है. शुभ मुहूर्त में पूजा कर लेना अच्छा रहेगा क्योंकि शुभ समय में किए गए कार्यों का फल शुभ-मंगल होता है. इसके अलावा प्रदोष काल शाम 5 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजकर 08 मिनट तक रहेगा।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन