Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोएडा: वर्दी में संगीत वीडियो फिल्माने के आरोप में पद से हटाए गए थाना प्रभारी

नोएडा: वर्दी में संगीत वीडियो फिल्माने के आरोप में पद से हटाए गए थाना प्रभारी

लखनऊ: जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में वर्दी में जातिवादी संगीत वीडियो फिल्माने के मामले में एक पुलिस थाने के प्रभारी को बृहस्पतिवार को पद से हटा दिया गया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। क्या है पूरा मामला? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई […]

Advertisement
Police officer
  • November 10, 2023 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में वर्दी में जातिवादी संगीत वीडियो फिल्माने के मामले में एक पुलिस थाने के प्रभारी को बृहस्पतिवार को पद से हटा दिया गया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. इस संबंध नें अधिकारियों ने बताया कि इस वीडियो में जातिवादी दृश्य थे और इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए. वहीं चार दिन पहले यूट्यूब पर जारी करीब 5 मिनट के संगीत वीडियो में नोएडा सेक्टर-126 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह चाहर देखे जा सकते हैं।

अपनी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं चाहर

बता दें कि जातिवादी टिप्पणियों वाले इस वीडियो में अजय सिंह चाहर अपनी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं. इस संबंध में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी सेक्टर-126 को तत्काल प्रभाव से रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया है और इस बात को ध्यान में रखते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement