Advertisement

TV Celebs: एक्टिंग के सरदार कहलाते हैं ये टीवी स्टार्स, जानें शो से जाने के बाद क्यों नहीं मिला कोई रिप्लेसमेंट

मुंबई: फिल्मों की तरह ही टेलीविजन सीरियल्स के चाहने वालों की बिल्कुल कमी नहीं है. बता दें कि टीवी के ऐसे बहुत से स्टार्स हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. हालांकि ऐसे कई शोज हैं, जिनमें ये कुछ स्टार्स अपने किरदार से इतना छा गए कि लोगों के […]

Advertisement
TV Celebs: एक्टिंग के सरदार कहलाते हैं ये टीवी स्टार्स, जानें शो से जाने के बाद क्यों नहीं मिला कोई रिप्लेसमेंट
  • November 10, 2023 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फिल्मों की तरह ही टेलीविजन सीरियल्स के चाहने वालों की बिल्कुल कमी नहीं है. बता दें कि टीवी के ऐसे बहुत से स्टार्स हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. हालांकि ऐसे कई शोज हैं, जिनमें ये कुछ स्टार्स अपने किरदार से इतना छा गए कि लोगों के दिल से निकल ही नहीं पाए है. बता दें कि कभी किसी ने अपनी निजी जिंदगी, तो किसी ने मेकर्स के साथ अनबन की वजह से शो से किनारा कर लिया है. तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ किरदारों के बारें में…

हिना खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो छोटे पर्दे पर काफी पुराने समय से चलने वाला शो बना हुआ है. अभिनेत्री हिना खान ने अक्षरा के रूप में इस डेली शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि 8 साल तक शो करने के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है. बता दें कि हिना का कहना था कि वो अपनी बहू की छवि तोड़ना चाहती थीं. इसी कारण हिना के जाने के बाद निर्माताओं ने शो को अगली पीढ़ी पर केंद्रित कर दिया.

दिशा वकानी से लेकर मेघना मलिक तक...जब रिप्लेसमेंट ना मिलने पर मेकर्स ने खत्म किए किरदार – News18 हिंदी
दिशा वकानी

टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के नाम से प्रसिद्ध दिशा वकानी ने 3 साल पहले सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मैटरनिटी लीव लिया था. हालांकि उसके बाद वो फिर नहीं लौटीं, लेकिन दयाबेन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. हालांकि शो में दिशा वकानी की लौटने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन तारक मेहता में दिशा वकानी को रिप्लेस नहीं किया गया क्योंकि दर्शकों के लिए भी किसी दूसरे को स्वीकार करना बिलकुल भी आसान नहीं है.

विवियन डीसेना

टीवी सीरियल शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में विवियन डीसेना ने हरमन सिंह की किरदार निभाई थी. जो की एक ट्रांसजेंडर से प्यार करता है. साथ ही विवियन को लोगों ने बहुत भी पसंद किया है. लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया क्योंकि वो टीवी पर एक पिता का किरदार नहीं निभाना चाहते थे. हालांकि मेकर्स ने शो में कई सालों का लीप दिखाया और अन्य कलाकार के इर्द- गिर्द कहानी घूमने लगी.’

The Archies: शाहरुख खान और जोया अख्तर ने ‘ द आर्चीज’ के ट्रेलर पर किया रियेक्ट

Advertisement