रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के तीसरे कार्यकाल पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राज्य में सरकार की नक्सल विरोधी योजना और खाद्य सुरक्षा योजना पर बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जितना खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर है, उतना दुनिया का कोई देश गंभीर नहीं है.
नक्सलवाद और सल्वा जुडूम
नक्सलवाद पर बात करते हुए रमन ने कहा, ’40 साल पुरानी बीमारी है. ये रमन सरकार के आने के बाद नहीं हुआ. तीन दशक पहले से इसके खिलाफ अभियान शुरु हुई. तब से अब तक राज्य के पास आवश्यक पुलिस बल आ चुके हैं और सरकार लगातार इसके खिलाफ मजबूत हो रही है.’
सल्वा जुडूम के सवाल पर रमन ने कहा, ‘यह बस्तर के आदिवासियों का स्वत:स्फूर्त जनांदोलन था. सल्वा का अर्थ होता है- शांति और जुडूम का जोड़ना. ये शांति के साथ जोड़ने वाला अभियान था. बस्तर के लोग बिना किसी राजनीतिक शक्ति के नक्सल के खिलाफ उतरें. ये बस्तर की जनता की ताकत है. हां इसमें कुछ खामियां रहीं लेकिन आज भी लोग नक्सल के खिलाफ हैं. अब वह दिन दूर नहीं जब राज्य से नक्सल खत्म होगा.’
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: