Advertisement

Mahua moitra: महुआ मोइत्रा के समर्थन में उतरे अभिषेक बनर्जी, आज होनी है एथिक्स कमेटी की बैठक

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की सांसद महुआ मोइत्रा घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में घिरी हुई हैं। वहीं सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने अब महुआ का बचाव किया है। इस मामले पर सीएम ममता बनर्जी की चुप्पी के बीच अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि महुआ […]

Advertisement
Mahua moitra: महुआ मोइत्रा के समर्थन में उतरे अभिषेक बनर्जी, आज होनी है एथिक्स कमेटी की बैठक
  • November 9, 2023 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की सांसद महुआ मोइत्रा घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में घिरी हुई हैं। वहीं सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने अब महुआ का बचाव किया है। इस मामले पर सीएम ममता बनर्जी की चुप्पी के बीच अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि महुआ मोइत्रा राजनीति का शिकार हो गई हैं। बता दें कि महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ लोकसभा की एथिक्स कमेटी से शिकायत की थी। अब एथिक्स कमेटी ने इस मामले में अपनी 500 पन्नों की रिपोर्ट भी सौंप दी है।

अभिषेक बनर्जी महुआ के बचाव में ऊतरे

महुआ मोइत्रा मामले पर आज एथिक्स कमेटी की बैठक होनी है। इस बीच टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी महुआ के बचाव में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि है कि महुआ राजनीति का शिकार हो गईं हैं, जब कि ममता बनर्जी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही हैं। ऐसे में अभिषेक महुआ को समर्थन करना यह दिखाता है कि पार्टी भले ही किसी भी बयानबाजी से बच रही हो लेकिन वह महुआ के साथ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह केंद्र सरकार का कदम है और एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बारे में पढ़ा। अभिषेक ने कहा कि उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए।

ममता ने मामले में अभी तक कुछ नहीं बोले

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की महुआ मामले पर टिप्पणी बहुत अहम है, क्यों कि उनका बयान ऐसे समय में आया है, जब पार्टी मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। ममता बनर्जी बार-बार सत्तारूढ़ बीजेपी पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों और अन्य संस्थानों के दुरुपयोग का आरोप केंद्र पर लगाती रही हैं। सीएम ममता, महुआ मामले पर बिल्कुल चुप हैं। वहीं पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मीडिया के सावल का जवाब देते हुए कहा था कि पार्टी को इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने कहा हमें लगता है कि महुआ के इर्द-गिर्द यह विवाद घूम रहा है, वही इस पर सही प्रतिक्रिया दे सकता है।

Advertisement