Noida Police: नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ करने के लिए फिर भेजा नोटिस

लखनऊ: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप है. वहीं नोएडा पुलिस ने 7 नवंबर की रात एल्विश से तीन घंटे तक पूछताछ की. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ करने के लिए फिर […]

Advertisement
Noida Police: नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ करने के लिए फिर भेजा नोटिस

Deonandan Mandal

  • November 9, 2023 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप है. वहीं नोएडा पुलिस ने 7 नवंबर की रात एल्विश से तीन घंटे तक पूछताछ की. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ करने के लिए फिर नोटिस भेजा है।

क्या है मामला?

रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी है. वहीं इस केस में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें रविनाथ, नारायण, राहुल, टीटूनाथ और जयकरन शामिल हैं. वहीं राहुल नाम के पास पुलिस को 20ml सांप के जहर मिला था।

राहुल के ऑडियो से क्या हुआ खुलासा?

आपको बता दें कि इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव ने खुद को निर्दोष बताया है. उनके अनुसार इस केस में उनका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन एक ऑडियो क्लिप में एल्विश का नाम सामने आया. गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव ने इस ऑडियो में पीएफए मेंबर को बताया कि एल्विश की पार्टी में उसने ड्रग्स पहुंचाया था. राहुल ने कहा था कि दिल्ली में बहुत चेकिंग होती है और इसी वजह से थोड़ा संभलकर रहना होता है. छतरपुर में जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं तो वहां सबको पता होता है कि उनके फार्म हाउस में प्रोग्राम हो रहा है लेकिन ज्यादा देर नहीं होता सिर्फ आधा घंटा. इसके बाद हमारी टीम को सबसे पहले वो वहां से निकालते हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement