नई दिल्लीः इस वक्त की बड़ी खबर गुरूग्राम से आ रही है। जहां पर एक चलती बस में आग लग गई। आग लगने के कारण 20 लोग आग में झुलस गए, इसके अलावा 4 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुग्राम के सिगनेचर टावर के पास हुआ। यह घटना रात लगभग नौ बजे […]
नई दिल्लीः इस वक्त की बड़ी खबर गुरूग्राम से आ रही है। जहां पर एक चलती बस में आग लग गई। आग लगने के कारण 20 लोग आग में झुलस गए, इसके अलावा 4 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुग्राम के सिगनेचर टावर के पास हुआ। यह घटना रात लगभग नौ बजे की है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है की बस में आग कौसे लगी।
घटना की जांच की जा रही है: एसीपी
वहीं, घटना को लेकर एसीपी क्राइम वरुण दहिया का कहना है कि घटना बुधवार देर शाम लगभग साढ़े आठ-नौ बजे के बीच की है। इसी बीच दो लो लोगों की डेड बॉडी रिकवर की गई है। इसके अलावा झुलसे हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही हैं।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी भीषण आग पर काबू पाया। बताया गया है कि बस में लगी आग की चपेट में आने के कारण चार लोगों मौत हो गई है. वहीं, 20 लोग झुलस गए हैं। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस में आग किस कारण से लगी इसका खुलासा नहीं हो सका मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।