Advertisement

Mahua moitra: सीबीआई जांच के दावों पर महुआ का विवादास्पद बयान, उसके बाद मेरी……

नई दिल्लीः भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने पर विपक्षी सांसदों ने अनुचित सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। इस बीच बुधवार यानी 8 नवंबर को बीजेपी […]

Advertisement
Mahua moitra: सीबीआई जांच के दावों पर महुआ का विवादास्पद बयान, उसके बाद मेरी……
  • November 8, 2023 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने पर विपक्षी सांसदों ने अनुचित सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। इस बीच बुधवार यानी 8 नवंबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर दावा किया कि महुआ मोइत्रा को लेकर सीबीआई जांच का आदेश दिया गया। इस पर टीएमसी सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

महुआ का विवादित बयान

टीएमसी सांसद महुआ ने एक्स पर कहा कि सीबीआई को सबसे पहले अडानी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा नेशनल सिक्योरिटी का बड़ा मुद्दा ये है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अन्य कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है। इसके बाद सीबीआई आपका स्वागत है, आइए मेरी जूती की गिनती कर लिजिए।

इससे पहले एक्स पर पोस्ट करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि भाजपा उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने का प्लान बना रही है। उन्होंने आगे कहा था इससे पहले कि सीबीआई और ईडी मुझसे ये पूछे कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं। उन्हें पहले अडानी मामले पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर टीएमसी सांसद एथिक्स कमेटी के सामने पेश भी हुईं, लेकिन उनसे पूछे गए सवाल को लेकर एक अलग राजनीति शुरू हो गई थी। महुआ ने एथिक्स कमेटी के सवालों को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र भी लिखा है।

Advertisement