पेरिस. फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद जी-20 देश के टर्की सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलांद ने हमले के बाद देश में आपातकाल की घोषणा करते हुए अपना टर्की दौरा रद्द कर दिया है.
वहीं जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हिस्सा लेने की संभावना है. भारत, फ्रांस, अमेरिका और टर्की के अलावा जी-20 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया व यूरोपीय संघ हैं.