नई दिल्लीः एशियन गेम्स में मेडल विजेताओं का सम्मान करने के लिए रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह बुधवार यानी 8 नवंबर को बागपत पहुंचे। जयंत सभी मेडल विजेताओं के गांव जाएंगे। जयंत चौधरी बागपत में खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज में पहुंचे है और मवीखुई में उनका आखिरी कार्यक्रम होगा। वो लगभग आठ घंटे तक […]
नई दिल्लीः एशियन गेम्स में मेडल विजेताओं का सम्मान करने के लिए रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह बुधवार यानी 8 नवंबर को बागपत पहुंचे। जयंत सभी मेडल विजेताओं के गांव जाएंगे। जयंत चौधरी बागपत में खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज में पहुंचे है और मवीखुई में उनका आखिरी कार्यक्रम होगा। वो लगभग आठ घंटे तक बागपत में रुकेंगे। प्रेस से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि हमरा प्रयास होगा कि जहां भाजपा सरकार में है वहां से भाजपा को सत्ता से बाहर करना। साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश की नारजगी जायज है।
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रमुख जयंत चौधरी ने खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। वहीं पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अंकुर धामा के परिजनों को बधाई देकर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। सबसे पहले उन्होंने मोहल्ला रामपुर निवासी पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अंकुर धामा के आवास पर पहुंचकर उसके परिजनों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। इसके बाद गांधी इंटर कॉलेज में पहुंचकर खिलाड़ियों के लिए सांसद निधि से करीब 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया।
विधानसभा चुनाव को लेकर रालोद सुप्रीमो यजंत चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जहां भाजपा की सरकार है, वहां भाजपा को सरकार से बाहर किया जाएगा। जहां विपक्ष में है वहां विपक्ष में ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए में भी सबकुछ सहीं नहीं है जो दल साथ है वो भी अलग लड़ रहे हैं। एमपी में भाजपा के पास सीएम का चेहरा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा की अखिलेश की कांग्रेस से नाराजरी जायज है। यजंत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस से हमारा समझौता हो चुका है।