G-20 समिट: टर्की पहुंचे पीएम मोदी, हो सकती है आतंकवाद पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरा समाप्त हो गया और वह जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए टर्की पहुंच चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक इस सम्मेलन में जी-20 देश जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं. पीएमओ इंडिया ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "अब टर्की में जी-20 की बारी है.'

Advertisement
G-20 समिट: टर्की पहुंचे पीएम मोदी, हो सकती है आतंकवाद पर बात

Admin

  • November 14, 2015 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरा समाप्त हो गया और वह जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए टर्की पहुंच चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक इस सम्मेलन में जी-20 देश जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं. पीएमओ इंडिया ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “अब टर्की में जी-20 की बारी है.’
 
इससे पहले पीएम मोदी ब्रिटेन की यात्रा पर थे. यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के अलावा दोनों देशों के बीच 14 अरब डॉलर मूल्य के कारोबारी समझौते भी हुए. मोदी ब्रिटेन की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने और इसके अलावा उन्होंने निवेशकों को भारत की ओर आकर्षित करने के लिए गिल्ड हॉल में एक भाषण भी दिया.

 

Tags

Advertisement