पेरिस अटैक के बाद दिल्ली और मुंबई में सुरक्षा कड़ी

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. भारत में फ्रांस के दूतावास, दिल्ली व्यापार मेले और छठ पूजा के लिए दिल्ली में बने घाटों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
पेरिस अटैक के बाद दिल्ली और मुंबई में सुरक्षा कड़ी

Admin

  • November 14, 2015 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. भारत में फ्रांस के दूतावास, दिल्ली व्यापार मेले और छठ पूजा के लिए दिल्ली में बने घाटों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.  
 
वहीं महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक प्रवीण दीक्षित ने बताया कि मुंबई के रेलवे स्टेशनों , हवाई अड्डों, शॉपिंग मॉल्स, थिएटर्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के उपायों की निगरानी सभी एजेंसियां कर रही हैं.
 
बता दें कि पेरिस में हुए सीरियल ब्लास्ट में लगभग 160 लोगों के मारे जाने की खबर है. आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है. एक ही साल में फ़्रांस में यह चौथा बड़ा आतंकी हमला है. इससे पहले फ्रांस में इस साल की शुरूआत में शार्ली हेब्दो पत्रिका में छपे कार्टून को लेकर ISIS ने पत्रिका के दफ्तर पर हमले को अंजाम दिया था.

Tags

Advertisement