मुंबई: भारत के मुख्य त्योहारों में से एक दिवाली जल्द ही आने वाली है. बता दें कि हर कोई इस त्योहार को मनाने के लिए बॉलीवुड में अपनी कोरियोग्राफी के लिए मशहूर फराह खान बेहतरीन डांसर होने के साथ ही एक दमदार निर्देशक भी हैं. हालांकि फराह की गिनती इंडस्ट्री के नामी निर्देशकों में होती […]
मुंबई: भारत के मुख्य त्योहारों में से एक दिवाली जल्द ही आने वाली है. बता दें कि हर कोई इस त्योहार को मनाने के लिए बॉलीवुड में अपनी कोरियोग्राफी के लिए मशहूर फराह खान बेहतरीन डांसर होने के साथ ही एक दमदार निर्देशक भी हैं. हालांकि फराह की गिनती इंडस्ट्री के नामी निर्देशकों में होती है. जिन्होंने बॉलीवुड को ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई अन्य फिल्में दी हैं. पिछले काफी दिनों से बड़े पर्दे से दूर चल रहीं फराह खान को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है.
फराह खान निर्देशन की दुनिया में लौटने को पूरी तरह से तैयारी हैं. हालांकि निर्देशक के तौर पर फराह दो-तीन स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही हैं. जिनमें से एक वो शाहरुख खान के साथ भी बनाना चाहती हैं. बता दें कि किंग खान के साथ फराह भूषण कुमार और रोहित शेट्टी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि
ख़बरों के मुताबिक फराह खान, ‘मैं हूं ना’ जैसी ही एक स्क्रिप्ट के लिए शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं.
बता दें कि ‘फराह शाहरुख खान द्वारा निर्मित मैं हूं ना पर एक स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं. हलांकि इस पर जल्द ही रेड चिलीज के शेयरहोल्डर्स के साथ बातचीत की जाने वाली है.’ बता दें कि भूषण कुमार की फिल्म की बात करें तो,आमतौर पर फराह ने चुपके-चुपके के सीक्वल के लिए एक स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है, और स्क्रिप्ट भी तैयार है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक फिल्म के कास्टिंग के लिए नहीं सोची है. हालांकि रोहित शेट्टी के साथ वाली फिल्म पर अभी तक बातचीत चल ही रही है.
Vicky Kaushal: जानें कैसे मिला विक्की को सैम बहादुर का रोल, अभिनेता ने किया खुलासा