Advertisement

Priyanka Chopra: जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में भूमि पेडनेकर के सवाल का जानें प्रियंका ने क्या दिया जवाब

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. बता दें कि देसी गर्ल से ग्लोबल आइकन बनने तक का सफर तय करने वालीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज दुनिया के सामने एक मिसाल बनकर उभरी हैं, क्योंकि प्रियंका ने जिस तरह मिस वर्ल्ड और नैशनल अवॉर्ड विनर बॉलिवुड एक्ट्रेस से लेकर हॉलिवुड स्टार, […]

Advertisement
Priyanka Chopra: जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में भूमि पेडनेकर के सवाल का जानें प्रियंका ने क्या दिया जवाब
  • November 7, 2023 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. बता दें कि देसी गर्ल से ग्लोबल आइकन बनने तक का सफर तय करने वालीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज दुनिया के सामने एक मिसाल बनकर उभरी हैं, क्योंकि प्रियंका ने जिस तरह मिस वर्ल्ड और नैशनल अवॉर्ड विनर बॉलिवुड एक्ट्रेस से लेकर हॉलिवुड स्टार, गायिका, निर्माता, लेखिका, बिजनेसवुमन जैसे कई अन्य क्षेत्रों में परचम लहराया है. हालांकि प्रियंका अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस करना बखूबी से जानती हैं. बता दें कि 2000 में प्रियंका मिस वर्ल्ड बनी थीं और इसके तुरंत बाद ही 2002 में तमिल फिल्म थमिजान से उन्होंने एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. हालांकि ये प्रियंका के लिए आसान राह नहीं था.

अभिनेत्री ने कहा काम ने उनकी पहचान बनाई

For Priyanka Chopra and Bhumi Pednekar, white is right. But in very  different ways - India Today

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में भूमि पेडनेकर के साथ बातचीत के दौरान अपने करियर को लेकर बात की है. भूमि पेडनेकर ने प्रियंका से जब फिल्मों को चुनने के बारे में पूछा तो इसपर प्रियंका ने कहा कि ‘कई फिल्मों के बाद, मुझे लगता है कि शायद कहीं-न -हीं पहले ‘कृष’ के पहले हमेशा ऐसा लगता था की, हे भगवान, मैं अगला क्या करने जा रही हूं? मेरे पास कौन सा मौका आने वाला है? जो मेरे पास आया है, मैंने उसे ही चुन लिया’. हालांकि ‘देसी गर्ल’ ने आगे बात बढ़ाते हुए कहा कि मैंने वो काम किया था जिसने मुझे एक ठोस आधार दिया और मुझे प्रशंसा मिली, और मेरे पास ऐसे लोग थे जो मुझसे कहते थे कि मैं अपना काम जानती हूं. लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं अपना काम जानती हूं की नहीं, फिर जब मैंने ऐसे ही काम की तलाश शुरू की, लेकिन मेरा सफर काफी चुनौती रहा ‘.

प्रियंका ने निर्णय लिया कि

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि ‘फैशन वो समय था जब मैंने ये निर्णय लिया था कि ‘क्रिश’ के दौरान मेरी मुलाकात मधुर सर हुई थी, और उस समय मुझसे कहा गया था कि लड़कियां महिला प्रधान भूमिकाएं अपने करियर के अंत में या फिर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ही करती हैं, और तुम्हारी तो अभी शुरुआत ही हुई है, और आपने अभी-अभी ‘कृष’ और ‘ऐतराज’ की है, और आपके पास अभी ऐसे बहुत से अवसर हैं. आप बहुत अच्छा काम कर रही है इसी तरह आगे बढ़ते रहिए।

Anupama: पीएम मोदी ने साझा किया अनुपमा का वीडियो और देशवासियों से दिवाली पर कुछ खास करने की अपील की….

Advertisement