Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़: पीएम मोदी आज सूरजपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

छत्तीसगढ़: पीएम मोदी आज सूरजपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरजपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दतिमा के जंबूरी मैदान में अयोजित बीजेपी के कार्यक्रम में आम सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से 10 बजकर 45 मिनट पर दतिमा हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 10 बजकर 55 मिनट में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. यहां प्रधानमंत्री 11 बजे […]

Advertisement
pm modi
  • November 7, 2023 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरजपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दतिमा के जंबूरी मैदान में अयोजित बीजेपी के कार्यक्रम में आम सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से 10 बजकर 45 मिनट पर दतिमा हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 10 बजकर 55 मिनट में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. यहां प्रधानमंत्री 11 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. साथ ही प्रशासनिक अमला भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के सभी 14 विधानसभा से करीब पचास हजार की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल समेत आसपास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

हैदराबाद में बीसी आत्मा गौरव सभा को करेंगे संबोधित

पीएम आज हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित होने वाले पिछड़े वर्गों के स्वाभिमान की बैठक ‘बीसी आत्मा गौरव सभा’ को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम का सिकंदराबाद के परेड मैदान में होने वाली एक अन्य बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement