Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World Cup Semi Final Scenario: दिलचस्प हो गई है सेमीफाइनल की रेस, दो टीमों ने किया क्वालिफाई

World Cup Semi Final Scenario: दिलचस्प हो गई है सेमीफाइनल की रेस, दो टीमों ने किया क्वालिफाई

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में अब तक सिर्फ दो टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इनमें पहली टीम भारत है, और दूसरी साउथ अफ्रीका है। भारत ने अब तक आठ मैचों में आठ जीत के साथ नंबर-1 पर अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर […]

Advertisement
World cup: भारत ने रोका प्रोटियाज् का विजय रथ, 243 रनों से मुकाबले को किया अपने नाम
  • November 6, 2023 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में अब तक सिर्फ दो टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इनमें पहली टीम भारत है, और दूसरी साउथ अफ्रीका है। भारत ने अब तक आठ मैचों में आठ जीत के साथ नंबर-1 पर अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसे अपने 8 मैचों में से 6 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

सेमीफाइनल की रेस हुई दिलचस्प

प्वाइंट्स टेबल पर नंबर-3 पर 10 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया, नंबर-4 पर न्यूज़ीलैंड (8 अंकों के साथ), नंबर-5 पर पाकिस्तान (8 अंकों के साथ), नंबर-6 पर अफगानिस्तान (8 अंकों के साथ) मौजूद हैं। बता दें कि यह वो चार टीम हैं, जिनके बीच में सेमीफाइनल की दो बाकी जगहों के लिए मुख्य मुकाबला रहने वाला है। हालांकि, इनके अलावा दो और टीम श्रीलंका और नीदरलैंड्स भी अभी तक सेमीफाइनल की रेस में हैं, लेकिन फिर भी उन दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है।

सेमीफाइनल का क्या है समीकरण?

वहीं, नीचे की दो टीम यानी बांग्लादेश और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड आधिकारिक तौर पर इस विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं। लिहाजा, अब सेमीफाइनल की दो जगहों पर जाने के लिए मुख्य रेस ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में है।

अगर ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए दो मैच जीत जाता है, तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में से एक में जीत एक में हार मिलती है, तो भी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। बता दें कि अगर ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी दोनों मैच हार भी जाएगी, तो भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस सबसे अधिक होगा। हालांकि, बड़े अंतर से दोनों मैच हारने पर ऑस्ट्रेलिया इस रेस से बाहर हो सकती है, लेकिन ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम है। न्यूज़ीलैंड की टीम यदि अपना एक मैच श्रीलंका के खिलाफ जीत लेती है, तो उसका सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा, और अगर हारती है उनको संघर्ष करना पड़ सकता है।

क्या सेमीफाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान की टीम अगर अपना आखिरी लीग मुकाबला बड़े अंतर से जीत जाए, तो उसे न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
अफगानिस्तान की टीम अगर अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाए, तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर अफगानिसेतान को एक जीत और एक हार मिले या दोनों हार जाएं तो बाकी टीमों की हार और जीत पर निर्भर होना पड़ेगा।

Tags

Advertisement