Advertisement

Crakk: अर्जुन रामपाल ने ‘क्रैक’ की शूटिंग के बाद फैंस को बीटीएस वीडियो शेयर कर ये कहा

मुंबई: एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा ‘क्रैक’ की शूटिंग पूरी कर ली है और रविवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन का वीडियो भी साझा किया है. बता दें कि फिल्म में अभिनेता कई तरह के एक्सट्रीम स्पोर्ट्स स्टंट और एक्शन सीक्वेंस खुद ही करते हुए नजर आने वाले […]

Advertisement
Crakk: अर्जुन रामपाल ने ‘क्रैक’ की शूटिंग के बाद फैंस को बीटीएस वीडियो शेयर कर ये कहा
  • November 6, 2023 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा ‘क्रैक’ की शूटिंग पूरी कर ली है और रविवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन का वीडियो भी साझा किया है. बता दें कि फिल्म में अभिनेता कई तरह के एक्सट्रीम स्पोर्ट्स स्टंट और एक्शन सीक्वेंस खुद ही करते हुए नजर आने वाले हैं.’ हालांकि ‘क्रैक’ मुंबई की मलिन बस्तियों से लेकर अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स की दुनिया तक के एक व्यक्ति की यात्रा को दर्शाता है…..

Vidyut Jammwal, Arjun Rampal & Jacqueline Fernandez Join Forces For An Extreme Sports Action Flick Titled 'Crakk'

अर्जुन रामपाल ने वीडियो साझा कर कहा

वीडियो में अर्जुन कैजुअल आउटफिट में नजर आए हैं. हालांकि उन्होंने डबल-शेडेड कार्गो पैंट और मैच हेड एक्सेसरीज के साथ एक सॉलिड ग्रे टी-शर्ट पहनी हुई है. बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “क्रैक की शूटिंग समाप्त हुई, ये एक शानदार सफर रहा, एक छोटी सी झलक और किसी बड़ी चीज की. साथ ही विद्युत जामवाल और आदित्य को मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए दिल से धन्यवाद. बता दें कि अब्बास सैयद और बाकी क्रू को इसे इतना आसान बनाने के लिए भी शुक्रिया. हालांकि सबसे महत्वपूर्ण बात मेरे भाई परागसंघवी, आपके बिना ये कुछ भी संभव नहीं था”.

हालांकि फिल्म को आदित्य दत्त के अलावा सरीम मोमीम, रेहान खान ने लिखा है. साथ ही इसके अतिरिक्त पटकथा-संवाद मोहेंद्र प्रताप सिंह ने भी लिखा है. बता दें कि इसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर अभिनेता ने भी सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस को भी शुक्रिया कहा है. मेकर्स द्वारा उम्मीद लगाया जा रहा है कि ये फिल्म दर्शकों के बीच जरूर कमाल दिखाने में सफल होगी.

Koffee With Karan 8: अनन्या पांडे ने सारा अली खान से बातचीत ने दौरान आदित्य संग अपना रिश्ता कबूला

Advertisement