नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 243 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट […]
नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 243 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे। रनों का पीछा करने साउथ अफ्रीकी टीम 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा था। वहीं मुकाबले में शानदार पारी के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज मानों साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने मात्र 23 रन बनाए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने तेजतर्रार 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जन्मदिन के दिन विराट कोहली ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 77 रन और केएल राहुल ने 8 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 22 रन और रवींद्र जडेजा ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे अ़च्छी गेंदबाजी केशव महाराज ने की। उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए।
पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से पराक्रम दिखाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी यूनिट भारतीय गेंदबाजों के सामने फेल हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाया। टीम के दोनों ओपनर डी कॉक और टेम्वा वावूमा ने क्रमशः 5 रन और 11 रन बनाए। इसके अलावा रासी डुसेन ने 13, ऐडन मारक्रम ने 9 रन, हेनरीच कलासेन ने 1 रन, डेविड मिलर ने 11 रन, मॉर्कों जानसेन ने 14 रन, केशव महाराज ने 7 रन, कागिस राबाडा ने 6 रन, लुंगी एनगिडी 0 रन और तबरेज शम्शी ने 4 रन बनाए। वहीं भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी रवींद्र जडेजा ने की। उन्होंने 9 ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। साथ में एक ओवर मेडन भी फेंका।