Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सालाना 10 लाख पाने वालों को भी नहीं मिलेगी एलपीजी सब्सिडी!

सालाना 10 लाख पाने वालों को भी नहीं मिलेगी एलपीजी सब्सिडी!

केंद्र सरकार अब से सालाना दस लाख रुपए से ज्यादा कमाने वालों को एलपीजी सब्सिडी नहीं देने पर विचार कर रही है. केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार उन उपभोक्ताओं की एलपीजी सब्सिडी हटाने पर विचार कर रही है जिनकी सालाना आय 10 लाख रुपये से अधिक है.

Advertisement
  • November 14, 2015 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्र सरकार अब से सालाना दस लाख रुपए से ज्यादा कमाने वालों को एलपीजी सब्सिडी नहीं देने पर विचार कर रही है.  केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार उन उपभोक्ताओं की एलपीजी सब्सिडी हटाने पर विचार कर रही है जिनकी सालाना आय 10 लाख रुपये से अधिक है.
 
वेंकैया नायडू ने कहा, ”पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुझे बताया कि सरकार को कई अवैध गैस कनेक्शनों के बारे में पता चला है, इससे सरकारी खजाने को करोड़ों की चपत लग रही है. वह उन उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति रोकेगी, इससे हजारों करोड़ रुपए बचेंगे.”
 
उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार नही हुआ है कि सरकार ने अमीरों की सब्सिडी खत्म करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अमीरों को  सब्सिडी की क्या जरूरत है. मंत्रियों को सब्सिडी की क्या जरूरत है. अब तक 30 लाख लोग एलपीजी सब्सिडी छोड़ चुके हैं. गरीब जनता को वह सब्सिडी दी जाएगी.’ 
 
इससे पहले वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा था कि भारत को इस बारे में फैसला करना होगा कि किसे एलपीजी सब्सिडी की जरुरत नहीं है.

Tags

Advertisement