Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: बिग बॉस में आएगा नया ट्विस्ट मचेगा और ज्यादा तहलका, होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 17: बिग बॉस में आएगा नया ट्विस्ट मचेगा और ज्यादा तहलका, होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

नई दिल्लीः बिग बॉस 17 टीआरपी की रेस में बाकी शोज को पीछे छोड़ता जा रहा है। शो को शुरू हुए अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं और अभी से ही फैंस को भरपूर मनोरंजन मिलने लगा है। कंटेस्टेंट्स के आपसी झगड़े और कपल्स के बीच फाइट तो शो का हाइलाइटिंग प्वाइंट बना ही रहता […]

Advertisement
Bigg Boss 17: A new twist will come in Bigg Boss, there will be more chaos, there will be wild card entry.
  • November 5, 2023 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बिग बॉस 17 टीआरपी की रेस में बाकी शोज को पीछे छोड़ता जा रहा है। शो को शुरू हुए अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं और अभी से ही फैंस को भरपूर मनोरंजन मिलने लगा है। कंटेस्टेंट्स के आपसी झगड़े और कपल्स के बीच फाइट तो शो का हाइलाइटिंग प्वाइंट बना ही रहता है। अब मेकर्स वाइल्ड कार्ड एंट्रीज से घर का माहौल बदलने के प्रयास में हैं। हाल ही में समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। अब खबर है कि मेकर्स कुछ और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री दे सकते हैं। दो लोगों के नाम सामने आए हैं।

देखें वाइल्ड कार्ड सूची

खबरों के अनुसार, ‘तहलका प्रैंक’ यूट्यूबर सनी आर्य की वाइफ दीपिका आर्य की शो में एंट्री हो सकती हैं। अगर ऐसा होता है, तो सिंगल कंटेस्टेंट के तौर पर आए सनी आर्य का नाम भी कपल लिस्ट में जुड़ जायेगा। इसके अलावा एक और नाम सामने आया है, जो इन्फ्लुएंसर्स की कैटेगरी में शामिल है। एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान जैसे यू्ट्यूबर्स के साथ वीडियो बनाने वाले राघव शर्मा भी ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा ले सकते हैं। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर उनका भी नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें- https://www.inkhabar.com/entertainment/dum-masala-teaser-teaser-of-dum-masala-released-mahesh-babu-seen-with-foot-tapping-music

Advertisement