Advertisement

Tiger 3 : ‘टाइगर 3’ में सलमान खान संग दिखेगा ऋतिक रोशन का एक्शन, दिवाली पर होगा धमाल

नई दिल्लीः एक ही फिल्म में जब कई बड़े कलाकार हों, तो वह फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी रहती है। सलमान खान अभिनीत एक था टाइगर फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर यानी दिवाली वाले दिन सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी। यह निर्माता आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है।इससे […]

Advertisement
Tiger 3 : ‘टाइगर 3’ में सलमान खान संग दिखेगा ऋतिक रोशन का एक्शन, दिवाली पर होगा धमाल
  • November 5, 2023 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः एक ही फिल्म में जब कई बड़े कलाकार हों, तो वह फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी रहती है। सलमान खान अभिनीत एक था टाइगर फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर यानी दिवाली वाले दिन सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी। यह निर्माता आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है।इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वार और पठान फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।

tiger 3 hrithik roshan will do cameo role of kabir in salman khan movie-  Tiger 3 : सलामान खान की 'टाइगर 3' में नजर आएंगे ऋतिक रोशन, फैंस को मिलेगा  दिवाली पर
ऋतिक रोशन का दिखेगा एक्शन

इस बात का तो बहुत पहले ही खुलासा हो गया था। कि फिल्म पठान में जैसे सलमान ने टाइगर वाले किरदार में एंट्री ली थी, ठीक उसी तरह टाइगर 3 में शाह रुख खान उनके मिशन में हाथ बंटाते नजर आएंगे। रिलीज से चंद दिन पहले आदित्य से जुड़े करीबी सूत्रों का दावा है कि वार फिल्म से कबीर यानी ऋतिक रोशन भी इस मिशन में शामिल होंगे। वह भी शाह रुख की तरह मेहमान भूमिका में ही होंगे। चूंकि आदित्य इस स्पाई सीरीज को हॉलीवुड की तरह स्थापित करना चाहते हैं, इसलिए वह ऋतिक के किरदार को भी फिल्म में लेकर आ रहे हैं। कम ही लोगों को पता है कि आदित्य ने कबीर की एंट्री की कल्पना फिल्म में कैसे की है।

टाइगर 3 पर खुलासा

उनकी एंट्री को लेकर सारी जानकारियां फिलहाल गोपनीय रखी गई हैं, जिसका खुलासा अब टाइगर 3 की रिलीज पर ही होगा। उल्लेखनीय है कि टाइगर 3 हिंदी समेत तमिल और तेलुगु में 12 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं वार 2 फिल्म पर भी ऋतिक अपनी फिल्म फाइटर पूरी होने के बाद काम शुरू करेंगे। वार 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले हैं।

Athiya Shetty Birthday: पिता सुनील शेट्टी ने अथिया के जन्मदिन को बनाया खास, तस्वीर हुई वायरल

Advertisement