मुंबई: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सबसे दमदार अभिनेताओं में से एक माने- जाते हैं. बता दें कि अपने फिल्मी करियर में उन्होंने दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं और इस बीच एक शो के दौरान उन्होंने प्यार और दिल टूटने के अपने अनुभवों को भी शेयर किया है. हालांकि इस बारे में बात करते हुए […]
मुंबई: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सबसे दमदार अभिनेताओं में से एक माने- जाते हैं. बता दें कि अपने फिल्मी करियर में उन्होंने दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं और इस बीच एक शो के दौरान उन्होंने प्यार और दिल टूटने के अपने अनुभवों को भी शेयर किया है. हालांकि इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने जोर दिया है कि हमारे जीवन का एक अध्याय हमारी पूरी यात्रा को परिभाषित नहीं करना चाहिए. बता दें कि मिथुन ‘सा रे गा मा पा’ पर ‘मिथुन दा स्पेशल’ एपिसोड की शोभा बढ़ाते हुए नजर आए है.
उन्होंने शेयर किया है कि “संयोग से मेरी मुलाकात उस लड़की से ट्रेन में हुई थी और जब उसने मुझे देखा तो वो मुझसे छिप गई और मैं उसके पास गया और उसे बताया कि उसने मुझे छोड़कर सही फैसला किया था. हालांकि मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं था, कोई भी स्थिर भविष्य नहीं था, न ही घर था और ना खाने के लिए ही पर्याप्त चीजें थीं. लेकिन अपने से व्यवहार वो पछतावा करते हुए रोने लगी. और मैंने उसे आश्वस्त करते हुए कहा कि उसके इस निर्णय से ही आज वो कुछ बन सके हैं और मेरा मानना है कि जब जीवन का चक्र पूरा हो जाएगा, तो वो अंततः आपसे मिलेगी और बची हुई सभी कठिन भावनाएं गायब हो जाएंगी, और भगवान ऐसा करेंगे. हालांकि इस शो में हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक जज और आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं.
बता दें कि इस मार्मिक पल के दौरान मिथुन ने खुलासा किया है कि वो शो देखते हैं और रिक के अतीत से अवगत हैं. हालांकि अभिनेता ने कहा है “हर कोई चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरता है, लेकिन मैंने अपने अनुभव से जो भी सीखा है. वो मेरे लिए अद्भुत पल है. उस महत्वपूर्ण क्षण ने मेरे पुरे जीवन को बदल दिया है और मैं एक नियमित स्टार से एक सुपरस्टार बन गया हूं.
Bollywood Couples: जानें इन बॉलीवुड कपल्स की उम्र का बड़ा अंतर