Advertisement

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, सिवनी और खंडवा में करेंगे जनसभा

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. यहां पीएम मोदी लखनादौन और खंडवा चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष […]

Advertisement
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, सिवनी और खंडवा में करेंगे जनसभा
  • November 5, 2023 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. यहां पीएम मोदी लखनादौन और खंडवा चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में सिवनी जिले के लखनादौन और खंडवा में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज दिन में 12 बजे लखनादौन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद 3 बजकर 30 मिनट पर खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

15 नवंबर तक पीएम मोदी की लगातार रैलियां

15 नवंबर तक पीएम मोदी की लगातार रैलियां प्रस्तावित हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली में 5 नवंबर को सिवनी के खंडवा और लखनादौन, 7 नवंबर को सीधी और सतना, 8 नवंबर को पथरिया, गुना और मुरैना, 9 नवंबर को बड़वानी और नीमच, 13 नवंबर को झाबुआ, इंदौर और छतरपुर का वे दौरा करेंगे. वहीं बैतूल में 14 नवंबर और 15 नवंबर को पीएम मोदी रैली करेंगे।

उतरे चुनाव प्रचार में सियासी दिग्गज

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अब तैयारियां तेज कर दी हैं. पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री राज्य के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement