Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood Couples: जानें इन बॉलीवुड कपल्स की उम्र का बड़ा अंतर

Bollywood Couples: जानें इन बॉलीवुड कपल्स की उम्र का बड़ा अंतर

मुंबई: जब प्यार होता है तो उम्र सिर्फ एक संख्या ही रह जाती है. बॉलीवुड में बहुत से ऐसे स्टार कपल हैं, जिनकी उम्र् के बीच बड़ा फासला है. बता दें कि इस लिस्ट में संजय दत्त मान्या से लेकर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी तक सम्मिलित है. तो आज हम आपको कुछ […]

Advertisement
Bollywood Couples: जानें इन बॉलीवुड कपल्स की उम्र का बड़ा अंतर
  • November 5, 2023 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: जब प्यार होता है तो उम्र सिर्फ एक संख्या ही रह जाती है. बॉलीवुड में बहुत से ऐसे स्टार कपल हैं, जिनकी उम्र् के बीच बड़ा फासला है. बता दें कि इस लिस्ट में संजय दत्त मान्या से लेकर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी तक सम्मिलित है. तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारें में बताने वाले है, जिन्हें उम्र के अंतर से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

अभिनेत्री कैटरीना कैफ 38 साल की हैं और उन्होंने 33 साल के विक्की कौशल से शादी कर ली है. बता दें कि जोड़े की उम्र में 5 साल का अंतर है. साथ ही दोनों ने 9 दिसंबर 2022 को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी की थी. हालांकि इस शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद हुए थे. साथ ही अपनी शादी के बाद से कैटरीना और विक्की ने अपनी केमिस्ट्री से अपने फैंस को बहुत प्रभावित किया है.

Bollywood Couples Age Gap Shahid Kapoor Mira Rajput Abhishek Bacchan  Aishwarya Rai | बॉलीवुड के इन 5 कपल्स में है काफी एज गैप, शाहिद-मीरा की उम्र  का अंतर जानकर हैरान जाएंगे
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

एक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का है. साथ ही दोनों बॉलीवुड के सफल कलाकार हैं और फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ काम करने के दौरान दोनों को प्यार हो गया और फिर फिल्म रिलीज से पहले ही इस कपल्स ने शादी भी कर ली. बता दें कि उनकी उम्र में 10 साल का अंतर है. हालांकि इससे उन पर कोई भी असर नहीं पड़ता है. अभिनेत्री सिर्फ 11 साल की थीं जब उन्हें रणबीर पसंद आने लगे थे और उन्होंने 2005 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन भी दिया था.

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नाम भी इस लिस्ट शामिल है. ये बॉलीवुड के सबसे शानदार जोड़ों में एक माने जाते हैं. हालांकि दोनों ने अरेंज मैरिज की है. लेकिन शाहिद, मीरा से उम्र में 14 साल बड़े हैं. इसके बाद भी दोनों में गजब का तालमेल देखने को मिलता है और उन्हें अक्सर दोनों को सार्वजनिक जगहों पर एक साथ देखा जाता है.

Andaz Apna Apna: करिश्मा कपूर ने ‘अंदाज अपना-अपना’ के शूटिंग के समय को किया याद, कहा?

Advertisement